उपजिलाधिकारी ने दो दिवसीय सनराइज रुलाउट बॉलिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

 

रिशु अग्रहरि

शाहगंज  जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के मजडीहा  स्थित सनराइज पब्जिक स्कूल मे बंशराज मेमोरियल सनराइज रूल आऊट बॉलिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन  वेदांता हॉस्पिटल  व सनराइज पब्लिक स्कूल  के बैनर तले किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा नें फीटा काटकर उद्घाटन किया। पहला मैच UBS और सनराइज टीम के बीच हुआ जिसमें UBS टीम नें 20 रँनो से जीत दर्ज की। क्रिकेट मैच में कमेंटेटर फिरोज खान और मोहम्मद अमजद खान व अमृत अग्रहरि नें अम्पायर की भूमिका निभाई। दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में 16 टीमें प्रतिभाग लेंगी और  प्रत्येक मैच 10 खिलाड़ियों का होगा। डॉ ज्ञानचंद्र चित्रवंशी और स्कूल की डायरेक्टर डॉ जागृति चित्रवंशी और स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुमार पाठक द्वारा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा का स्वागत किया गया।

सनराइज पब्लिक स्कूल के को - डायरेक्टर डॉ .हिमांशु चित्रवंशी वटूर्नामेंट के  अध्यक्ष डॉ . सुधांशु चित्रवंशी  सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments