युवाओं में देश सेवा का भाव जागृत करने का अद्वितीय मंच है रासेयोः जुगल किशोर राय

पराऊगंज, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के छठवें दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता, मिशन शक्ति, स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को शिविर में मुख्य अतिथि पराऊगंज पुलिस चौकी प्रभारी जुगल किशोर राय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और ओमेगा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पंकज भूषण मिश्र, पूर्व प्राचार्य डा. कृष्णदेव चौबे, केराकत के पत्रकार, व्यवसायी एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी राजेश साहू एवं प्राध्यापक संतराम निषाद बौद्धिक गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि रासेयो युवाओं में देश सेवा का भाव जागृत करने का अद्वितीय मंच है। रासेयो के वालेंटियर ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पराऊगंज बाजार में हेलमेट पहनने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। संतराम निषाद ने कहा कि यहां राष्ट्रीय सेवा योजना में बच्चे बहुत कुछ सीख रहे हैं जो उन्हें जीवन के मूल्यों को समझने में काम आयेगा। पूर्व प्राचार्य कृष्ण देव चौबे ने समय को सबसे मूल्यवान बताया। विशिष्ट अतिथि राजेश साहू ने कहा कि इन युवाओं का उत्साह निःसंदेह काफी सराहनीय है। कुटीर कॉलेज ने समाजसेवा और जनजागरूकता में काफी नाम कमाया है। पत्रकार एवं शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रमेश मणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीष सोनकर ने आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार मिश्रा, अखिलेश मिश्र, राकेश कश्यप, सुरेश कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. एनपी मिश्र, डा. श्रीनिवास तिवारी, डा. मनीष सोनकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वर्षा सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments