जीवन में संघर्ष करना सिखाता है खेलः बृजेश सिंह

महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोल्हूआ में खेले जा रहे बालीवाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन फाइनल में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि खेल मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल जीवन में संघर्ष करना सिखाता है। वे स्थानीय क्षेत्र में स्मृति शेष राजदेव सिंह वालीबाल स्मृति टूर्नामेंट को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट देश व समाज को अनुशासित रहने एवं संघर्ष कर विजय हासिल करने की सीख देती हैं। गाजीपुर व गोरखपुर के बीच दो घण्टे तक चले रोमांचक फाइनल मुकाबले के पश्चात गोरखपुर रेलवे स्पोर्ट्स क्लब विजेता रही। उपविजेता गाजीपुर साई क्लब के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करने के बाद श्री सिंह ने विजेता टीमों के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजकों को शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति के राहुल देव सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, हृदय नारायण सिंह नन्हे, पूर्व विधायक व सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, शुभम सिंह काशी, मनोज शर्मा, अमरेश सिंह दादा, ब्रह्मनाथ सिंह, टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष नवीन सिंह, पिंकू सिंह, राहुल राज सिंह, राहुल राज, आदर्श राजपूत, मुकेश शर्मा, शार्दूल सम्राट सिंह, जानकी प्रसाद सिंह, सुजीत सिंह, दीनानाथ सिंह, राय अभय, विशाल सिंह राजपूत, अखिलेश सिंह, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments