समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने जरूरतमंद छात्र को दिये लैपटाप

जौनपुर। जनपद के गोधना ग्राम निवासी समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अहमदपुर ग्राम निवासी कामायनी पांडेय के पुत्र रितिक पांडेय को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही बाधा को लैपटॉप देकर उसके मार्ग को प्रशस्त कर दिया। वह कंपनी सचिव की पढ़ाई कर रहा है। फाउंडेशन परीक्षा पास होने के बाद उसे अपना कोर्स पूरा करने में कंप्यूटर की निहायत जरूरत थी। उसे श्री सिंह ने देकर समाज में एक संदेश दिया है कि अगर किसी बच्चे की पढ़ाई आर्थिक अभाव में प्रभावित हो रही है तो हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। यही नहीं एक विकलांग बच्चा अमन मौर्य 13 वर्ष को इंपोर्टेड पैर लगाकर उसको जीवन दान देने का कार्य कर चुके हैं। बताते दें कि रितिक पांडे अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से करने के लिए आर्थिक मदद की दृष्टि से कई संभ्रांत  लोगों के पास गये लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। तत्पश्चात श्री सिंह से टेलीफोन पर संपर्क करने के बाद उन्हें लैपटॉप प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार देने का भी भरोसा दिलाया। वैसे भी ज्ञान प्रकाश सिंह हर क्षेत्र में सेवा करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। हाल में ही श्री राम मंदिर निर्माण में 1 करोड़ 21 लाख 11 हजार 111 रुपये दान देकर पूर्वांचल का मान सम्मान बढ़ा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments