समाजिक संस्था के नाम पर समाजवादी पार्टी का प्रचार

समाजिक संस्था के नाम पर समाजवादी पार्टी का प्रचार

जौनपुर यूपी
अजवद क़ासमी

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी पार्टियां सरगर्म हैं तो नेतागण मनचाही पार्टियों से टिकट लेने की जुगत में भी लगे हुए हैं और इसके लिए अलग अलग प्रकार से पार्टी के हाईकमान की नज़र में अच्छा दिखने के लिये कई जतन भी कर रहे हैं। तो वहीँ जौनपुर ज़िला के एक नेता टिकट न मिलने पर पार्टी से बग़ावत करने की तैयारी में लगे हुए हैं इसके लिए पूरे प्रदेश और भारत के अन्य स्टेट में सामाजिक संगठन के नाम पर लोगों को अपनी संस्था से जोड़कर अपना कैडर खड़ा कर रहे हैं।

दर असल आज ज़िला जौनपुर के ग्राम चोरसंड में स्थित फ़ातिमा गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा ज़िला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक सदर जौनपुर एवं मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अरशद खान शामिल हुए थे जहाँ उनके संस्था के पदाधिकारियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया था।

इसी क्रम में अरशद खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं ये साफ़ करदेना चाहता हुँ कि मेरा सम्बन्ध तो समाजवादी पार्टी से है पर मेरी संस्था मदर टेरेसा फाउंडेशन का किसी प्रकार का सम्बंध समाजवादी पार्टी से नहीं है मैंने इस संस्था को पिछड़ावर्ग,दलित,आदिवासी,मुस्लिम समाज को उनका हक़ और अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए और समाज सेवा के लिये बनाया है जबकि वहीं उन्होंने अपने पूरे वक्तय में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर ज़ोर दिया और लोगों से इसकी भरपूर अपील भी की।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरशद खान से जब प्रशन किया गया कि आपने अपनी संगठन का नाम मदर टरेसा क्यों चुना तो उन्होंने उत्तर में कहा कि मुझे समस्त मुसलमानों में सामाजिक कार्य के क्षेत्र में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिखा कि जिसके नाम पर मैं संगठन का नाम रखता लगता है नेता जी भूल गये की उसी मुसलमान वोटरों ने उन्हें एक बार जौनपुर सदर से विधानसभा भेजा था और दुबारा सदर सीट से ही अपनी दावेदारी ठोकी है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2022 में टिकट प्राप्त करने के लिये अरशद खान प्रदेश के हर ज़िले में अपनी संस्था सामाजिक संगठन के नाम पर खड़ा कर रहे हैं और इससे उन्हीं लोगों को जोड़ रहे हैं जो समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता,पदाधिकारी या सामाजिक पार्टी के विचार धारा से सहमत हो और इस संस्था के सभी पद एक राजनीतिक पार्टी के प्रकार ही है ताकि आसानी से टिकट और उच्च पद न मिलने पर बग़ावत की बात करके पार्टी को मजबूर किया जा सके और समाजिक संस्था मदर टेरेसा फाउंडेशन को एक राजनीतिक पार्टी का रूप दिया जा सके।

Post a Comment

0 Comments