पुस्तैनी मकान का बंटवारा न करने का पट्टीदारों पर लगाया आरोप


रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर  : मंगलवार को तहसील दिवस पर नगर के अलीगंज मुहल्ला निवासी राहुल पुत्र स्व. राजकुमार एवं शौरभ पुत्र राजकपूर चौरसिया ने प्रार्थना देते दबंग पट्टीदारों पर आरोप लगाया की प्रार्थी राहुल एवं राजकपूर अत्यंत गरीब है एवं रोजगार का कोई साधन न होने के कारण बेरोजगार है।पुस्तैनी मकान में प्रार्थी रोजगार करना चाहता है मगर दबंग पट्टीदार मथुरा प्रसाद एवं उनके तीन बेटे जो पैसे से मजबूत एवं मनबढ़ किस्म के हैं मकान में रोजगार नही करने दे रहे है एवं मकान का बंटवारा भी नही होने दे रहे है।
जिससे उक्त परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
पीड़ित ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

Post a Comment

0 Comments