समाज को नशे से दूर रहने के लिये जागरूक करें स्वयंसेवकः डा. विजय बहादुर

सिकरारा, जौनपुर। माता प्रसाद आदर्श पीजी कालेज भभौरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को हो गया जहां स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करके आये आगंतुकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डा. विजय बहादुर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के आयोजन से छात्रों में राष्ट्र प्रेम व समाज सेवा की भावना जागृत होती है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डा. सीमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का प्रारंभ छात्रों में सेवा योजना शिविर का प्रारंभ छात्रों में राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम अधिकारी डा. नीतू सिंह ने सात दिवसीय शिविर में हुए क्रिया-कलापों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. आनन्द सिंह ने आये अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. अखिलेश सिंह, डा. मधुबाला मिश्रा, डा. सुधाकर सिंह, डा. आकांक्षा यादव, डा. लालचंद मौर्या, शुभम तिवारी, विश्वभर नाथ सिंह, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments