पूर्वांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, तैयारी पूरी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, तैयारी पूरी 

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,जौनपुर का  24 वां दीक्षांत समारोह  16 फरवरी 2021 को महंत अवेद्यनाथ नाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित होगा।  दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता  माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल  करेंगी |  काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, सुविख्यात कृषि वैज्ञानिक प्रो. पंजाब सिंह मुख्य अतिथि है । कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य उपाधि धारकों को दीक्षा देंगी. दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 73 मेधावियों को स्वर्णपदक प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही 67 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी. 

विश्वविद्यालय परिसर के संगोष्ठी भवन में  महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा का अनावरण प्रातः 10:30 बजे राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जायेगा. दिन में 12.24 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू होगा. समारोह में कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान करने के अतिरिक्त कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, फल और पुस्तक का वितरण करेंगी. दीक्षांत समारोह का समापन 2:30 बजे होगा। 

Post a Comment

0 Comments