मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न
जौनपुर । शिया_इंटर_कालेज मे 4फरवरी  2021 को दिवंगत महात्मा एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० सै०मो०मोहसिन साहब की स्मृति में आयोजित हुई।वाद-विवाद का विषय  था---"  आन-लाइन शिक्षा छात्रहित मे है।" जिसमें जनपद  की 20 से अधिक विद्यालयो के अध्यापक अपने विद्यालय की टीम के साथ  उपस्थित हुए।सर्वाधिक अंक शिया इंटर कालेज ने प्राप्त किया परंतु परम्परा के अनुसार दृतीय स्थान बार रही साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज को ट्राफी दी गयी । व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान शिया इंटर  कालेज की रिया गुप्ता , द्वितीय स्थान साजिदा गर्ल्स की अनीका वसीम  एवं तृतीय स्थान भी  शिया कालेज की गर्विता गाँधी  और सान्त्वना पुरस्कार रिजवी लर्नर्स की श्रद्धा सिंह  को प्राप्त हुआ।विशेष पुरस्कार कमला नेहरू इंटर कॉलेज की छात्रा भूमिका त्रिपाठी  ने प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त तारा कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज ,सरस्वती उ०म०विद्यालय,बी०आर०पी०,राज कालेज, जनक कुमारी, मिर्जा अनवर बेग,शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी ,  आदि कालेज के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में बढ चढ कर भाग लिया।निर्णायक मंडल मे प्रघानाचार्य भईया लाल यादव, सै मो हसन एव पदमाकर राय थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रबंधक सै०नजमुल हसन नजमी  ने किया मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित  विशिष्ट अतिथि पी0सी0विश्वकर्मा थे जिन्होंने इस अवसर पर अपने अपने विचार रखा। इस अवसर पर अलमदार ज़ैदी मो०अब्बास,आज़म खान,जाकिर वास्ती, मोoरज़ा, अंजुम सईद, हसन,मो० वसी,मो मारूफ ,नबी हैदर मुदस्सिर इकबाल,शमशाद आदि अध्यापक उपस्थिति रहे। एवं अंत मे आभार प्रधानाचार्य डॉ0 अलमदार नज़र ने किया।कार्यक्रम का संचालन हसन सईद ने किया।

Post a Comment

0 Comments