जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को डूडा कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जिसमें कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा से कार्यालय में आने वाली शिकायतों की जानकारी प्राप्त की। कार्यालय में आने वाली शिकायतों तथा उस पर की जाने वाली कार्यवाही का कोई रजिस्टर नहीं बने होने पर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि कार्यालय में जो भी शिकायतें आती हैं उनको रजिस्टर पर चढ़ाया जाए। साथ ही उस पर की गई कार्रवाई का विवरण भी रजिस्टर पर अंकित किया जाए। कार्यालय में रखी अस्त-व्यस्त फाइलों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सारे रिकार्ड नगर पालिका/नगर पंचायतवार लगाकर रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवादों का सही से निस्तारण एवं उन पर हुई कार्यवाही का रिकार्ड व्यवस्थित ढंग से रखा जाए।
0 Comments