मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के गुडहाई स्थित स्व. मेवालाल सत्संग भवन में गुरुवार की देर शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ओमप्रकाश एवं विहिप के जिला संगठन मंत्री बालेंदु के संयुक्त नेतृत्व में संघ, विहिप परिवार ने श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु अपनी निधि का समर्पण किया। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक ने कहा कि विहिप परिवार के सभी कार्यकर्ता इस महाअभियान में जी-जान से लगकर लोगों द्वारा किये जा रहे निधि समर्पण को एकत्र करके आज सौंप रहे हैं। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर विहिप प्रांत सह मंत्री कृष्ण गोपाल, विभाग संपर्क प्रमुख दीपक शुक्ला, जिला संगठन मंत्री बालेंद्र, जिला अभियान प्रमुख विशंभर, विहिप नगर अध्यक्ष जगतम्बा जायसवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
0 Comments