पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर बीएड प्रथम सेमेस्टर के  छात्राध्यापकों व छात्राध्यापिकाओं के लिये आयोजित 5 दिवसीय योग शिविर का समापन कार्यक्रम श्री अवधूत भगवान राम के प्रांगण में हुआ। शिविर के समापन अवसर पर योग की विशिष्टता पर प्रकाश डालते हुए बी.एड. विभागाध्यक्ष डा. पंकज सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह शरीर और मन की एकता, विचार, कार्य, संयम, पूर्ति तथा स्वास्थ्य कल्याण का समग्र दृष्टिकोण है। प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, भ्रामरी सहित कई अन्य योग से हम जीवन में निरोग रह सकते हैं। योग प्रशिक्षक राणा शिवेन्द्र सिंह ने योग की प्रक्रिया को जीवन में आत्मसात करने की सीख देते हुए समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों के अलावां महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments