बेसिक शिक्षा मंत्री का शाहगंज के शिक्षक व बीजेपी नेता ने किया स्वागत

शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर के शाहगंज पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी का स्वागत किया गया । अयोध्या से वाराणसी जातें समय रास्ते में 
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ पर शिक्षा मंत्री का स्वागत स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के डॉ अभिषेक सिंह व ब्लॉक के तमाम  शिक्षकों के साथ मिलकर किया । शिक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने मंत्री जी से शिक्षकों की होने वाली गोपनीय आख्या को समाप्त करने की मांग रखी जिस पर मंत्री जी सकारात्मक आश्वाशन का भरोसा जताते हुए इस पर विचार कर निर्णय लेने की बात कही ,इस मौके पर डॉ रत्नेश सिंह, दिनेश सिंह,  , क्षेमेंद्र सिंह, गुफरान , काली चरण, प्रमोद कुमार आशीष ,अखिलेश चन्द्र मिश्रा व भाजपा नेता रुपेश जायसवाल समेत दर्जनो  शिक्षक मौके पर मौजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments