राजपथ परेड से लौटी स्वयंसेविका स्नेहा का महाविद्यालय में हुआ स्वागत

जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय में राजपथ परेड से लौटी स्वयंसेविका स्नेहा मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. वंदना सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह ने माल्यार्पण कर स्नेहा का स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। डा. राजश्री सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी लगातार तीन वर्षों से महाविद्यालय की स्वयं सेविकाएं वंदना यादव, ममता चौबे, रुखसार बानो का पीआरडी परेड में चयन हो चुका था। यह बहुत गर्व का विषय है कि पहली स्वयंसेविका स्नेहा मिश्रा ने राजपथ परेड में प्रतिभाग कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालय का भी नाम गौरवान्वित किया है।

Post a Comment

0 Comments