नोडल अधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं

जौनपुर। सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने विकास खण्ड मछलीशहर के ग्राम पंचायत जमुहर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा सरकारी योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नोडल अधिकारी ने विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक कितना पहुंच रहा है इसकी हकीकत गांव वालों से जानी। इस दौरान गांव के राम कैलाश पटेल, पंकज शिवशंकर, पुष्पा बिन्द ने बताया कि उनके यहां विद्युत कनेक्शन है किंतु अभी तक बिजली नहीं पहुंची है इसके बावजूद प्रतिमाह बिजली का बिल आता है। जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि पूरे गांव का निरीक्षण कर जांच करें जिन घरों में विद्युत कनेक्शन न होने के बाद भी बिजली का बिल आता है, उनका निस्तारण करायें। ग्राम पंचायत जमुहर में परिवारों की संख्या के सापेक्ष विद्युत कनेक्शन काफी कम है, नोडल अधिकारी ने विद्युत कनेक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि 14 से 18 वर्ष की किशोरियों का सर्वे कराकर सूची बनाएं तथा उन्हें आवश्यकता अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क आवास दिया जाता है। यदि कोई पैसा मांगता है तो उसकी सूचना अधिकारियों को दें। उन्होंने मनरेगा के तहत और अधिक लोगों को रोजगार देने का भी निर्देश दिया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत भवन में सभी अधिकारी बैंठे। भारत नेट की कनेक्टविटी सुनिश्चित की जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पार्क में बने कुश्ती मैदान की मिट्टी बदलवायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments