अधिकारी मस्त-किसान पस्तः नलकूप विभाग की फर्जीगिरी से किसान हलकान

केराकत, जौनपुर। प्रदेश सरकार एजहां किसानों की आय दुगनी करने के लिए कई प्रयास कर रही है, वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का कुछ अफसरशाही सरकार के प्रयासों का पतीला लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। केराकत तहसील क्षेत्र अंतर्गत नदौली ग्राम स्थित नलकूप क्रमांक 165 के तीन महीनों से बन्द पडने से 30 एकड़ की फसल की सिंचाई पर काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा जिससे स्थानीय किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों में दीप नरायन सिंह ने बताया कि 3 महीनों से बन्द पड़े नलकूप की शिकायत अवर अभियंता नलकूप विभाग से किया गया था। शिकायत किये जब काफी समय बीत जाने पर नलकूप नहीं बनाया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय पर शिकायत की गयी। कुछ समय बीत जाने के बाद जब पुनः पता किया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय से बताया गया कि आप लोगों की शिकायत पर असिस्टेंट कार्यालय नलकूप विभाग को आदेश किया गया था जिसका रिपोर्ट लगाया गया कि नलकूप बना दिया गया। यह सुनते ही स्थानीय किसानों के मानो पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गयी। इसको लेकर किसान हैरान के साथ परेशान हो गये हैं। अब किसानों को कुछ नहीं सूझ रहा कि वह किससे शिकायत करे। शिकायत के निवारण के फर्जी रिपोर्ट नलकूप विभाग द्वारा लगाया जाना किसानों की बेहतरी को तो नहीं दर्शाता है। ऐसे में किसानों की आय दुगुनी करने की बात किसानों के साथ बेईमानी ही शाबित होती दिख रही है। किसानों में दीपनरायन सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, चिंटू सिंह, प्यारे, मनबोध, शम्भू सरोज, जगरनाथ सरोज आदि प्रमुख हैं।

Post a Comment

0 Comments