श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स शिविर का हुआ समापन

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर्स निपुण जांच शिविर का समापन दीक्षा संस्कार के साथ हुआ। पांच दिनों तक चले शिविर में रोवर्स रेंजर्स को सेवा व साहसिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रोवर्स रेंजर्स को सेवा कार्यों की शपथ भी दिलाई गई। समापन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य सेवा भाव है। बाढ़, भूकंप, आगजनी व प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद के लिये स्काउट-गाइड हमेशा तैयार रहते हैं। रोवर्स प्रभारी डा. डीपी सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड आंदोलन का उद्देश्य युवाओं में गुणवत्ता का विकास करना है। निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने रैली को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन, उद्योग विभाग, परिवारजनों एवं सर्विस रोवर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। रेंजर्स प्रभारी सरिता सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्रों के जीवन को जीवंत बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड जिला डीओसी राकेश कुमार मिश्रा ने किया। पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स निपुण जांच शिविर में छात्रों को गांठ बंधन, टेंट निर्माण, खोज चिन्ह, दिशा ज्ञान व बिना बर्तन के भोजन बनाने आदि के बारे में ज्ञानचन्द्र चौहान, अम्बुज सिंह, रोहित विश्वकर्मा, नीतेश प्रजापति द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। दल नायक विश्वास पाण्डेय व दीक्षा सिंह ने सभी टोलियों का नेतृत्व पूरी निष्ठा से किया। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक विशाल दूबे, कुँवर अनुराग सिंह, चन्दन, मुस्कान, गरिमा, पूर्व अध्यापक बनवारी लाल वर्मा, विश्वास पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments