जेसीआई जौनपुर ने दिलाई नैतिकता की शपथ

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में नैतिकता दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किया गया। जिसमें रोडवेज परिसर, टीडीएमसी स्कूल राजेपुर, दीवानी कचहरी परिसर में लोगों को नैतिकता की शपथ दिलाई गई। अलग-अलग जगहों पर कुल 151 होनेस्टी शॉप की स्थापना हुई। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ व उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने लोगों को नैतिकता का पालन करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, आरिफ अंसारी, दिलीप सिंह, उत्कर्ष सेठी, अर्चना सिंह, रमेश श्रीवास्तव, डा. आईजे सिंह, एआरएम रोडवेज वीके सिंह, पूर्व जिला जज अजय श्रीवास्तव, सभासद मिंटू पाठक, प्रेम सिंह, अधिवक्ता संघ से विनोद श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, आमोद सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव, डीपी सिंह, आरपी सिंह, सौमित डे, विनय श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रघुवेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुजीत निषाद, राजेश मौर्य, गौरीशंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। आभार कार्यक्रम निदेशक प्रदीप सिंह ने व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments