सद्भावना क्लब का मनाया गया स्थापना दिवस

जौनपुर। सद्भावना क्लब का 26वाँ स्थापना दिवस नगर के सुतहट्टी चौराहे स्थित एक प्लाजा में संस्थाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक सदस्य डा. एमपी बरनवाल ने केक काटकर बधाई दी। डा. बरनवाल ने कहा कि जो पौधा हमने 26 वर्ष पूर्व लगाया था। आज वह वटवृक्ष के समान होकर जनपद के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभा रही है। संस्थाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू ने संस्थापक सदस्य डा. एमपी बरनवाल को माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व नरसिंह अवतार जायसवाल ने विगत 25 वर्षों के संस्था की उपलब्धियों पर चर्चा किया। पूर्व अध्यक्ष ऋषिकेश द्विवेदी ने कहा कि संस्था का मूल मंत्र ही ‘मानव जाति एक है’। संस्था इसी भावना के साथ कार्य भी कर रही है। स्वागत सचिव सुधीर कुमार मौर्य ने किया। संचालन संतोष अग्रहरि ने किया। इस मौके पर जियाराम साहू, बनवारी लाल गुप्ता, डा. गुलाब चन्द्र मौर्य, कैलाश मौर्य, अरविन्द कुमार साहू ‘मुन्ना’, आनन्द प्रकाश उपाध्याय, विवेकानन्द मौर्य, चन्द्रेश मौर्य, आशीष गुप्ता, आनन्द कुमार यादव, निलेश यादव, चन्द्रशेखर गुप्ता, आशुतोष शर्मा, आकाश साहू, प्रतीक कुमार, हफीज शाह, संतोष अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र प्रताप यादव ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments