डीएम व एसपी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी केराकत, मछलीशहर, शाहगंज, बदलापुर तथा भारी पुलिस बल साथ रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से सभी बैरकों का निरीक्षण करवाया। बैरक में 05 लाइटर तथा कुछ अन्य वस्तुएं पाई गई जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त वस्तुओं के जेल में पहुंचने के लिये जांच कराने तथा विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी गंभीर आपत्तिजनक वस्तु निरीक्षण के दौरान नहीं पाई गई। उन्होंने पाकशाला में बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वारा पाकशाला में बनी रोटी खाकर देखी गई। पाकशाला में बना भोजन अच्छी गुणवत्ता का पाया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें 16 कैदी भर्ती थे, जिनका  इलाज चल रहा है। जिला जेल के बाहर गंदगी फैले होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक एसके पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डा. रविराज, जेलर राजकुमार, डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा, राजकुमार सिंह, फार्मसिस्ट सतीश कुमार गुप्ता, सर्वेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments