डा. अतुल प्रकाश यादव दूसरी बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित, शिव कुमार बने महामंत्री

 जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन 13 व 14 फरवरी को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलीचाबाद करंजाकला में सम्पन्न हुआ। दूसरी बार निर्वाचित होने वाले जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव का पैनल निर्वाचित हुआ। जिसमें महामंत्री शिव कुमार सरोज, कोषाध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, मंत्री दुष्यंत मिश्रा, उपाध्यक्ष मोहम्मद कैश, राय साहब यादव, अच्छे लाल चौधरी, आनंद कुमार वर्मा, शशि सिंह, डा. संजय रजक बनाये गये। वहीं संयुक्त मंत्री शशिकांत यादव, मोहम्मद जुबेर, डा. हेमंत यादव, रिजवानुल हसन सिद्दीकी, उमेश चंद्र दुबे, लक्ष्मी शंकर सरोज, दीपमाला दीपिका तिवारी, डा. अफसाना बानो, पूनम मौर्या, अर्चना सिंह आदि निर्वाचित होने वाले पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता का शपथ-ग्रहण कराया गया। संरक्षक मंडल में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम, मुंशीराम यादव, सूर्यनाथ सिंह, कृष्णा देव दुबे, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, छोटेलाल सिंह, सुधाकर चौबे, मदनेश शुक्ला आदि मनोनीत किये गये। 15 फरवरी को बलराम इंटर कॉलेज के परिसर में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी रहे। अति विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नंदराम कुरील, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश कुमार पांडेय रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, महामंत्री आनंद कुमार सिंह, मंत्री कुंवर यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष हेमनाथ राय, चंदौली जिलाध्यक्ष हैदर अली, गाजीपुर जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव, वाराणसी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रामा यादव, गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह यादव, जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, मुंशी राम यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम, कृष्ण देव दुबे, मंडल महामंत्री छोटेलाल सिंह, रमाशंकर यादव आदि  रहे। मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अवकाश प्राप्त करने वाले संगठन के पदाधिकारी रहे अमरनाथ यादव, मोहम्मद इश्तियाक, अमरावती पाल, राकेश द्विवेदी को वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नंदराम कुरील ने बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि जिस आशा अपेक्षा और विश्वास के साथ शिक्षकों ने पुनः जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव किया है उस पर पूरी कार्यकारिणी के साथ खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम इंटर कालेज के प्रबंधक रमेश चंद यादव किया। संचालन नवनिर्वाचित महामंत्री शिव कुमार सरोज ने किया। स्वागत कोषाध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह तथा आभार ज्ञापन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संरक्षक मोहम्मद असलम ने किया।

Post a Comment

0 Comments