टीडी महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली

जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद स्वयंसेविकाओं द्वारा सामूहिक रूप से लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पीटी भी सभी ने उत्साहित होकर किया। तत्पश्चात तीनों इकाईयों की स्वयं-सेविकाओं ने संयुक्त रूप कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली टीडी महिला से निकलकर लाइन बाजार, आईएमए हाउस, पुलिस लाइन, टीडी डिग्री कॉलेज होते हुए महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डा. संतोष कुमार पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज ने स्वयं सेविकाओं का जमकर उत्साहवर्धन किया। पूर्व राजपथ प्रतिनिधि स्वयंसेवक सत्यम मौर्य ने कहा कि एनएसएस की ताली से ही हम सेवकों की अलग पहचान है। 2021 राजपथ की प्रतिभागी स्नेहा मिश्रा और विशाल ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने अनुभव स्वयं सेविकाओं के बीच साझा किया। सभी कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments