शिक्षक संकुल की बैठक में प्रेरक ब्लॉक बनाने पर दिया गया जोर

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के न्याय पंचायत करमही अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय सरैयां के परिसर में मिशन प्रेणना द्वारा संचालित शिक्षक संकुल की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक को प्रथम प्रेरक ब्लॉक बनाने पर जोर दिया गया। शनिवार को धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के न्याय पंचायत करमही अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय सरैयां के परिसर में न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षक संकुल शिव प्रकाश मिश्र द्वारा आईसीटी तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेसन प्रस्तुत किया गया। शिक्षक संकुल मिथिलेश यादव द्वारा ध्यानाकर्षण व आधारशिला मॉड्यूल पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी उमेश मिश्र ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चे प्रेरणा लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें ताकि धर्मापुर ब्लॉक को प्रथम प्रेरक ब्लॉक के रूप में स्थापित किया जा सके। इस मौके पर एआरपी अखिलेश यादव, महेंद्र यादव, राजीव सिंह, शिक्षक संकुल त्रिलोक कुमार, आकांक्षी कुमारी, अखिलेश कुमार यादव, प्रधानाध्यापक संगीता राय, जीत बहादुर सिंह, पंधारी यादव, माधुरी सिंह, कृष्णकांत मधुकर, धर्मेंद्र यादव, अभिनव चित्रांसु, चंद्रेश पांडेय, सुनीता त्रिपाठी, कुमुदुनी अस्थाना आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments