नमामि गंगे व अमृत योजना के कार्य से उत्पन्न समस्या का समाधान शीघ्र होः श्रवण जायसवाल

जौनपुर। नगर में उड़ रहे धूल, आजमगढ़ रोड के किनारे बनी नालियों के कारण आये दिन हो रहे दुर्घटना एवं नगर में लगातार हो रहे जाम को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल रविवार को नगर मजिस्टेªट से मिला। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में मिले व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान मं नमामि गंगे व अमृत योजना के तहत नगर के हुये सीवर लाइन निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट ठेकेदार द्वारा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में सड़क को छोड़कर दिया गया है जिससे पूरे दिन धूल का गुबार बना रहता है। ऐसे में स्थानीय दुकानदार व राहगीर आये दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वहीं आजमगढ़ रोड यानी नगर के सिपाह चौराहे से प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज पचहटियां तक सड़क के दोनों किनारों पर बनी नालियों के कारण दो पहिया वाहन सवार आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। साथ ही उपरोक्त समस्याओं से आये दिन नगर में जबर्दस्त जाम लग रहे हैं जिसके चलते राहगीरों व दुकानदारों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने उपरोक्त समस्याओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये शीघ्र ही स्थायी समाधान करने की मांग किया। श्री जायसवाल के नेतृत्व में नगर मजिस्टेªट से मिले प्रतिनिधिमण्डल में जिला महामंत्री अशोक साहू, अनवारूल हक, दिनेश यादव फौजी, राज बहादुर यादव, सभासद कृष्ण कुमार यादव, सुनील गुप्ता, अशफाक अंसारी, आशुतोष जायसवाल, सुनील चौरसिया, विक्रम मौर्य, मनोज मौर्य, सुरेश सेठ, कैलाश विश्वकर्मा सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments