कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया।

करंजाकला वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय कुलसचिव महेन्द्र कुमार नें मंगलवार को दोपहर कार्यभार ग्रहण किया परीक्षा नियन्त्रक ब्यास नरायण ंिसह ने कुलसचिव को कार्यभार ग्रहण कराया कुलसचिव सिद्धार्थ नगर विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव पद पर रहे। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय में 24वाॅ दीक्षान्त समारोह का आयोजन 16 फरवरी वसन्त ंपचमी को होने जा रहा है। जिसको देखते हुये हम पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण रूप से दीक्षान्त को सफल बनाने के लिये अपनी टीम के साथ कार्य करेगें और उसे सफल बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी। इसी क्रम में कर्मचारी संघ के महामंत्री डाॅ स्वतन्त्र कुमार अध्यक्ष रामजी सिंह और राजेश सिंह आदि कर्मचारियों ने फूलो से स्वागत किया स्वागत के समय कुलसचिव ने कहा कि कर्मचारी  हमारी टीम है। टीम को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी। पूर्व में समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जायेगा। टीम दीक्षान्त समारोह में पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। इस मौके पर रामनाथ राम हेमन्त कुमार राजनारायण सिंह और सुशील प्रजापति मौजूद रहे।







Post a Comment

0 Comments