विद्या डेण्टल क्लीनिक एण्ड ट्रॉमा सेन्टर के द्वितीय ब्रांच का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। नगर के जिला अस्पताल के पास विद्या डेण्टल क्लीनिक एण्ड ट्रॉमा सेन्टर के द्वितीय ब्रांच का उद्घाटन सेवानिवृत्त जिला जज व एनएचआरसी के सदस्य एके उपाध्याय ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि विद्या डेण्टल क्लीनिक एण्ड ट्रामा सेन्टर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मरीजों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना है। विशिष्ट अतिथि सीए एसके शर्मा ने कहा कि गलत खान-पान के कारण मुख व गले से जुड़ी कई बीमारियां जन्म ले रही है। इसलिए समय-समय पर हमें चिकित्सकीय परामर्श लेते रहना चाहिये। डा. आवेश सचान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के आगोश में समाती जा रही है जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अपना पांव पसारती जा रही है। क्लीनिक के संचालक डा. सौरभ उपाध्याय ने बताया कि अब तक वाजिदपुर स्थित विद्या डेण्टल क्लीनिक एण्ड ट्रॉमा सेन्टर पर हमारी संस्था लोगों को आधुनिक सेवा प्रदान करती आ रही है। मरीजों के अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए हमने अपनी दूसरी ब्रांच का शुभारंभ शहर के दूसरे छोर भण्डारी पुलिस चौकी के सामने स्टेशन रोड, जिला अस्पताल के पास किया है। इस छोर के मरीज को हमारी क्लीनिक तक पहुंचने में असुविधा होती थी वे आसानी से यहां उपचार करा सकते हैं। इस अवसर पर डा. आरए मौर्या, डा. बीएस उपाध्याय, डा. संजय सिंह, डा. अरिबुर्जमा, डा. मानसी उपाध्याय, डा. दीप शिखा, डा. शुचि सिंह, सुग्रीव कुमार, अंजू शर्मा, विद्या उपाध्याय, पंकज सिंह, अनिवाश, सुनील उपाध्याय, सुधीर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments