मुस्लिम क़यादत वाली पार्टी से गठबंधन के सवाल पर पत्रकार पर भड़क गए MIM प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकार पर ही लगा दिये गम्भीर आरोप...

मुस्लिम क़यादत वाली पार्टी से गठबंधन के सवाल पर पत्रकार पर भड़क गए MIM प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकार पर ही लगा दिये गम्भीर आरोप...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां सरगर्म हो गई हैं अलग-अलग पार्टियों के सभी नेता विधानसभा चुनाव के अलावा पंचायत चुनाव की भी तैयारियों में लगे हुए हैं उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरण इस बार पिछली बार से अलग दिखाई दे सकते हैं क्योंकि एम आई एम के सदर असदुद्दीन ओवैसी भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा सकते हैं ।

इसी क्रम में एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली जनपद जौनपुर के शाहगंज विधानसभा के ढंढवारा गांव में अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां पर शौकत अली अपने भाषण के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।इसी बीच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार अब्दुल अलीम सिद्दीकी ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से सवाल किया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में कई सियासी पार्टियां शामिल हैं लेकिन मुस्लिम लीडरशिप का दावा करने वाली राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल से दूरी क्यों है जबकि भाजपा के पूर्व सहयोगी और भाजपा के गठबंधन से मंत्रिमंडल में शामिल रहे ओमप्रकाश राजभर को आपने भागीदारी संकल्प मोर्चा में जोर-शोर से शामिल कर रखा है इसके जवाब में एम आई एम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा की आर यू सी अपना जनाधार खो चुकी है और आर यू सी की जो पहचान थी वह पहचान भी अब खो दिया है इस पर पत्रकार अब्दुल हलीम सिद्दीकी ने पूछा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल 9 पार्टियों का जनाधार भी कुछ खास नहीं है ।पत्रकार के यह कहने पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली बुरी तरह झुंझलाते नजर आए और उन्होंने पत्रकार पर गंभीर आरोप लगा दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रवक्ता हैं मैं आपको जानता हूं। सवाल जवाब के बीच प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के इस तेवर से लोग बिल्कुल सन्न रह गए। आपको बता दें कि एम आई एम सदर असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में खास रूचि ले रहे हैं और पिछले दिनों उन्होंने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ मीटिंग भी की थी और इसी बीच देखा गया कि ओमप्रकाश राजभर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात की।कई पार्टियों के बन रहे इस भागीदारी संकल्प मोर्चा में उत्तर प्रदेश की मौलाना आमिर रशादी मदनी की पार्टी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल और डॉक्टर अयूब अंसारी की पार्टी पीस पार्टी शामिल नहीं है जिसको लेकर मुस्लिम समाज में भी सरगोशियां की जा रही है।पत्रकार अब्दुल हलीम सिद्दीकी ने इसी सवाल को एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के सामने रखा था जिसे सुनकर वो बुरी तरह आपे से बाहर हो गए।

Post a Comment

0 Comments