मेडिकल कैम्प में 150 मरीज़ों का निशुल्क इलाज

मेडिकल कैम्प में 150 मरीज़ों का निशुल्क इलाज

जौनपुर यूपी
अजवद क़समी

आला हॉस्पिटल व क़ासमी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद दरबानीपुर में एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने शिरकत करके मरीज़ों का परीक्षण करके निशुल्क दवाएं वितरित किया और चुस्त दुरुस्त रहने के लिये डॉक्टरों ने अनेकों टिप्स बताये। सपा नेता इस्तिक़बाल क़ुरैशी ने फ़ीता काटकर मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया।
मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि सपा नेता इस्तिक़बाल क़ुरैशी ने कहा कि लोगों की सेवा करना चाहिए यही इस्लाम धर्म भी कहता है उन्होंने आला हॉस्पिटल टीम को मुबारक बाद देते हए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो में अति आवयश्क हैं क्योंकि पैसों के अभाव से बहुत से मरीज़ अपना सही इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे निशुल्क मेडिकल कैम्प में ज़रूरत मंद अपना इलाज करवा सकते हैं।

आला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ए ए जाफ़री ने बताया कि हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज़ों को निशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर उनका परीक्षण कर निशुल्क दवाएं भी वितरित कर रही है उन्होंने बताया कि मेडिकल कैम्प में भारत सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक मुफ़्त में इलाज हेतु गोल्डन कार्ड निर्माण एवं वितरण किया गया। इस कैम्प में लगभग 150 मरीज़ों का मुफ़्त में इलाज किया गया। अंत में आयोजक अजवद क़ासमी ने समस्त डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया।

निशुल्क मेडिकल कैम्प में दंत चिकित्सक डॉ अरिबूज़्ज़ामां,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ फैज़,स्त्री रोग चिकित्सक डॉ रोशन फरीदी,फिजिशियन डॉ ख़ालिद अफ़ज़ल,डॉ हस्सान महमूद नोमानी आदि ने भी निशुल्क अपनी सेवाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़ुबैर अहमद,वकील अहमद,एजाज़ अहमद,मज़हर आसिफ़,मौलाना तौक़ीर अहमद क़समी,अज़मत अली,शाहनवाज़ खान,राजा राम यादव,अभिषेक मिश्रा,एहसान,मोहम्मद अंसार,मोहम्मद अमजद आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments