शारदा शक्तिपीठ का दो दिवसीय 28वां स्थापना समारोह शुरू

जौनपुर। नगर में शास्त्री नगर (परमानतपुर) स्थित मां शारदा शक्तिपीठ का दो दिवसीय 28वां स्थापना समारोह श्री मां शारदा श्रृंगार महोत्सव के नाम से आयोजन किया गया। सन्त राधेश्याम गुप्त एवं शक्ति स्वरूपा माता मिथिलेश कुमारी के त्याग-तप व भक्ति से सराबोर शक्तिपीठ भक्त वत्सल व करूणा का आधार आस्था एवं परम्पराओं का उत्सव के प्रथम दिन यानी 3 मार्च मंगलवार को प्रातःकाल से माता का श्रृंगार व पूजन के बाद गौरी, गणेश पूजन व कलश स्थापना कर श्रीराम चरित मानस अखण्ड पाठ का आरम्भ जो दूसरे दिन यानी 4 मार्च को समाप्ति के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन होगा। महोत्सव में मंदिर की साजो-सज्जा में फूल-माला व बिजली के झालरों से सजाया जो आकर्षक का केन्द्र बना है। शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया कि महोत्सव श्री माँ शारदा (कार्यक्रम का अंतिम दिन) विशाल भण्डारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है।

Post a Comment

0 Comments