लोजपा ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। बढ़ते डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम कम करने की मांग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं युवा जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल के संयुक्त नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से लोजपा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में वृद्धि पर अंकुश लगाया जाय। इन वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाया जाय। केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा इन वस्तुओं पर लगे करों में कमी की जाय। सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की गृहणियां को वितरित किये गये गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ हो गयी हैं। ऐसे लोग गैस में मूल्य वृद्धि के चलते गैस न लेकर बाजार में बेचा जा रहा है। उपरोक्त मूल्य वृद्धि के चलते खाद्य वस्तुओं एवं आवागमन साधनों के किराये में वृद्धि हो रही है जिससे आम जनमानस पर भारी पड़ रहा है। खाद्य तेल, दलहन सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम भी निर्धारित किये जायं। साथ ही गैस की सब्सिडी बढ़ायी जाय। मांगों का ज्ञापन सौंपने के दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा मोती लाल सोनी, विकास विश्वकर्मा, मो. तौसिफ खान, अतुल सिंह, अंकित कुमार, मोनू यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments