प्राचीन महादेव मंदिर का हुआ नवीन निर्माण


रिशु अग्रहरी

शाहगंज क्षेत्र के जेसीस चौक स्थित महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान महादेव शीतला माता बजरंगबली, शिव फैमिली के मूर्ति का स्थापना हुआ बुधवार को पाठ बैठा और दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पूर्णआहुति के बाद सभी मूर्तियों को रथ पर बैठा कर जैसीस चौक से लेकर  मेन रोड होते हुए कोतवाली चौराहा घास मंडी रोड व पुरानी बाजार से होते हुए आजमगढ़ रोड होते हुए उक्त स्थान पर आकर यात्रा समाप्त हुई शोभायात्रा में मोहल्ले के महिलाएं व पुरुष बाजे गाजे के साथ मौजूद रहे की शोभायात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष गीता जयसवाल उनके प्रतिनिधि प्रदीप जयसवाल के साथ-साथ सभासद सिंपू अग्रहरी व नीके लाल अग्रहरी वाह उनके ब्रदर्स अशोक अग्रहरि भोला अग्रहरी अन्य मोहल्ले वासियों भी मौजूद रहे
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जयसवाल ने महादेव मंदिर के संबंध में बताया है कि यह मंदिर 300 वर्ष पुरानी है जो नीके लाल व उनके ब्रदर्स के पूर्वजों की है जिसका अन्य निर्माण के लिए पूर्व चेयरमैन अपने नेतृत्व में इसका नया निर्माण कराकर राजस्थान से मूर्ति मंगवा कर विद्वान पंडित घनश्याम जोकि अरोला से आए हैं उनके द्वारा विधि विधान से मंदिर में पूजा कराया गया पूजा के पास भंडारे का आयोजन भी किया है।

Post a Comment

0 Comments