विभिन्न प्रतियोगिताओं के तमाम बच्चों को किया गया पुरस्कृत

जौनपुर। नगर के हिंदी भवन में सभागार में डीडीएस ग्रुप के बैनर तले अंतर्रास्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में उड़ान उम्मीदों मंच के माध्यम से वन टाइम स्कालरशिप के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को चेक, मेडल व प्रमाण दिये गये। जीके जीएस में प्रथम अंशिका मौर्या, द्वितीय अमीषा मौर्या, तृतीय आशीष कुमार और रंगोली में प्रथम सलोनी मौर्या, राहुल निषाद व द्वितीय साधना, प्रियंशा व तृतीय विधी शिवांगी ग्रुप रहे। प्रोजेक्ट पोस्टर में प्रथम शीबा मौर्या, द्वितीय शिपाली मौर्या, प्रज्ञा गौरव, तृतीय राहुल निषाद रहे। मेंहदी में प्रथम वैश्नवी चौरसिया, सूरज कुमार, द्वितीय शीतल मिश्रा, तृतीय अल्फिशा रहे। डांस प्रतियोगिता में प्रथम अमन रॉक स्टार, द्वितीय टीके ग्रुप, तृतीय ज्योति व अभिषेक विश्वकर्मा रहे। वहीं हिंदी उर्दू इंग्लिश भाषण प्रतियोगिता में प्रथम जैनुतुल फिरदौश, मोहम्मद इब्राहिम, द्वितीय कुलदीप, अल्फिया, शगूफा और तृतीय आदित्या, आकर्ष, हर्षिता यादव रहे। साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिताओं में टॉप-10 स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डा. चन्द्रकला सिंह प्रधानाचार्य नेहरू बालोद्यान ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में यह साबित हो गया कि बच्चियां कही भी बच्चों से पीछे नहीं है। इस कार्य को डीडीएस संस्था पिछले 16 वर्षों से दूर-दराज के क्षेत्रों से टैलेंट को ढूढ़ निकालकर मंच तक लाने का कार्य कर रही है जिसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर, डा. चांद उस्मानी पूर्व प्रधानाचार्य, बद्री विश्वकर्मा प्रधानाचार्य राम दुलार गर्ल्स इण्टर कालेज धर्मापुर, विजय जी लेक्चरर टीडी कालेज, अमलेश मौर्या शिक्षक ग्रामोदय इंटर कालेज, संस्था के डिरेक्टर डीपी सिंह, फरहान खान रहे। कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक गुरूपाल सिंह, सारथी सिंह, दिलरुबा परवीन, अरविंद गौड़, महरुबा, रेणु, कुमकुम, दीपेश कन्नौजिया, स्नेहा, नाहिद, दीपा, शहनाज, बबिता, नीरज आदि उपस्थित रहे। अन्त में संस्था की संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments