निजीकरण के विरोध में बीमा अभिकर्ताओं का धरना


रिशु अग्रहरि

शाहगंज (जौनपुर)  केन्द्र सरकार व वित्त मंत्री का मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए एलआइसी के अधिकारी-कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। केंद्रीय बजट के प्रस्तावों के दौरान बीमाक्षेत्र में एफडीआइ यानी विदेशी निवेश की सीमा 49 फीसद से बढ़ाकर 74 फीसद करने के विरोध में अधिकारी-कर्मचारी उतर आए हैं। सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी का आइपीओ लाकर शेयर बाजार मे लिस्टिग करने के विरोध में  एलआईसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल में पूर्णतया भागीदारी करते कामकाज ठप्प रखा। -
 शाहगंज कस्बे  स्थित LIC कार्यालय परिसर के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रोष स्वरूप धरना दिया। फील्ड अधिकारियों ने भी  हड़ताल मे शामिल हुए। हड़ताल पर बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शाखा शाहगंज पर लियाफी वाराणसी डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बीमा, बैंक, रेलवे, तेल, दूरसंचार जैसी तमाम सरकारी कंपनियो को बेच देना चाहती है। इसे देश का मेहनतकश वर्ग कदापि सहन नहीं करेगा और आंदोलन और तेज किया जाएगा। कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि निजीकरण की लड़ाई केवल कर्मचारियों तक सीमित न होकर आमजनता की लड़ाई है।
इस मौके पर रुपेश जायसवाल, संतोष सिंह, लालता यादव,कमलेश यादव, दिलीप अग्रहरि, राम सजीवन,राधेश्याम, सहित सैकड़ो अभिकर्ता उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments