लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने किया वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जौनपुर। समाजसेवा एवं मानव सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय संगठन लायंस क्लब की भारत की शाखा लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा मानव सेवा को दृष्टिगत रखते हुए तिलकधारी मेमोरियल कालेज राजेपुर, बनरहिया बाग, धर्मापुर के प्रांगण में विराट स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि डा. हरेंद्र सिंह विधायक जफराबाद एवं डा. (कैप्टन) आई.जे. सिंह प्रबंधक टीडीएमसी कालेज रहे। शिविर में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ एपेक्स हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों ने निःस्वार्थ भाव से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जनमानस जो महंगे चिकित्सा परीक्षण एवं महंगे दवा मूल्यों के कारण अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का खर्च उठाने में अपने को अक्षम पाते हैं। ऐसे 1580 गरीब, असहाय, मजदूर, निर्बल पुरुषों-महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में मानव एवं राष्ट्र के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों के पालन की भावना से ओत-प्रोत वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा, डा. विकास रस्तोगी, डा. दीपक जायसवाल तथा आज के परिवेश में बहुत ही महेंगे परीक्षण एवं आम जनमानस में भयानक रोग के रूप मे जाना जाने वाला कैंसर के रोग के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अंकिता पटेल तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक पांडेय, डा. स्वरूप पटेल, डा. रमेश मिश्रा एवं दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रशांत त्रिवेदी, डा. राजेश मौर्या, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार तथा आज के परिवेश में महिलाओं के तमाम शारीरिक समस्याओं के समाधान हेतु गायनोलाॅजिस्ट डा. प्रियम्बदा सिंह, डा. रश्मि मौर्या, डा. शालिनी गुप्ता, डा. नैंसी गुप्ता के साथ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. दीपक सिंह एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा. विवेक त्रिपाठी एवं लिवर रोग के विशेषज्ञ डा. दीपक सिंह के साथ फिजीशियन डा. कमर अब्बास, डा. हैदर अब्बास, डा. ए.ए. जाफरी, डा. अरुण मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डा. यू.के. सिंह एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डा. चंदन गुप्ता, डा. आर.पी गुप्ता एवं पेट संबंधित समस्याओं के रोग विशेषज्ञ डा. रविकांत ठाकुर एवं होम्योपैथ के डा. सतीश मौर्य, डा. संदीप सिंह ने निस्वार्थ भाव से ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए हजारों की संख्या मे पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवा वितरण किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि आज की महंगी चिकित्सा व्यवस्था को देखते हुए आम जनमानस खास तौर से ग्रामीण क्षेत्र जहां पर चिकित्सा सेवाओं का अभाव है। हर व्यक्ति कोविड-19 के कारण अपने परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण आर्थिक समस्याओं के कारण अच्छे डाक्टरों तक नहीं पहुंच पाता है। आज लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा पूरी टीम के प्रयास से विराट स्तर पर आम जनमानस की सेवा भाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी लायन साथियों के सहयोग से यह विराट आयोजन संपन्न हो रहा है, इसके लिए मैं आप सभी वरिष्ठ चिकित्सकों का लायंस सदस्यों का आभारी हूँ। शिविर में सचिव विष्णु सहाय, कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल के साथ पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक शशांक सिंह रानू, पूर्व सचिव चंद्रशेखर जायसवाल, कौशल त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, जैकी साहू, धर्मेन्द्र सेठ, मनीष मौर्य, सुनील जायसवाल, डा. नितिश सिंह, अतुल सिंह, अजीत सोनकर, दिलीप जायसवाल, संजय गुप्ता, शिवेंद्र सेठ, विनय बरौतिया, अतुल चतुर्वेदी, अमित सोनी, आनंद जायसवाल, देवानन्द, देवेश, मनीष देव, नीरज सिंह, शम्मी गुप्ता, देवेंद्र सिंह ने पूरी निष्ठा एव तन्मयता के साथ दवा वितरण, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments