एसपी ने पंवारा थाने का किया निरीक्षण

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पंवारा थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और हेल्प डेस्क के कामकाज पर सन्तुष्टि जाहिर किया। इसके बाद वह सीधे कार्यालय का रुख किए जहाँ सबसे पहले थाने पर फरियादियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के विषय में मुन्शी गेंदा लाल से जानकारी प्राप्त किया। फिर कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया और अभिलेखों के ठीक ढंग से रख-रखाव पर सन्तुष्टि जाहिर करते हुए मुन्शी गेंदा लाल और सुरेन्द्र प्रसाद और लक्ष्मण यादव को प्रोत्साहित करते हुए 5-5 सौ रुपए का रिवार्ड दिया। इसी के साथ बन्दी गृह, बैरक, कार्यालय एवं थाना परिसर की साफ सफाई देख बहुत संतुष्ट दिखे। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए वह शस्त्रागार में रखे शस्त्र को स्वयं भी चलाकर देखा और अपने सामने मातहत दरोगा और पुलिसकर्मियों से भी चलवाकर देखा। सही ढंग से शस्त्र चलाने पर कांस्टेबल भोलानाथ को भी 5 सौ रुपए का रिवार्ड दिया। शस्त्र के साथ उन्होंने दंगा नियंत्रण से सम्बंधित अन्य उपकरणों का भी प्रयोग व परिचालन अपने सामने पुलिसकर्मियों से कराया। इस मौके पर थानाध्यक्ष श्वेतांश शेखर पंकज, उपनिरीक्षक गण नागेश्वर शुक्ल, महेश्वरीदीन, सर्वजीत यादव, कांस्टेबल तेज बहादुर, संजय कुमार, चन्दन, रणविजय, आशीष कुमार, ऋचा, निवेदिता समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments