महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे शिवालय

जौनपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शहर में जागेश्वर नाथ मंदिर, गोपी घाट स्थित गोमेश्वर महादेव मंदिर, नव दुर्गा शिव मंदिर, मां काली मंदिर, शिव मंदिर नखास, अचला देवी घाट स्थित मंदिर, सूरज घाट स्थित शिव मंदिर, धर्मापुर स्थित शिव मंदिर, त्रिलोचन महोदव मंदिर, सुजानगंज स्थित श्री गौरी शंकर धाम, साईंनाथ शिव मंदिर शम्भूगंज, करशूल नाथ मंदिर, दियावां महादेव बरसठी, रामेश्वरम् धाम राजेपुर सहित जनपद के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लगने लगा। भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर बेल पत्र, पुष्प, माला, धतूर, भांग आदि चढ़ाकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया।
शहर के शाही पुल के पास गोपी घाट स्थित बाबा गोमतेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही लाइन लगाकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। भक्तों ने महादेव, मां पार्वती व नन्दी जी का दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी। इस दौरान श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट द्वारा भण्डारे का भी आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष सूरज निषाद ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई। फूल मालाओं व विद्युत झालरों, लाइटों से मंदिर को सजाया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा का विशेष पूजन एवं भव्य आरती की गई। शाम को भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर व्यवस्था में बोलबम कांवरिया संघ के सुरेश सोनकर, कैलाश निषाद, आदित्य चौधरी, प्रदीप तिवारी, रितेश जायसवाल, अशोक निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, लक्ष्मण बेनवंशी, चन्दन निषाद, रविन्द्र निषाद, विष्णु सेठ, उमेश यादव, सोनू निषाद, किशन शर्मा, भोला सेठ, राजेश, रिंकु गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुन्ना निषाद, अखिलेश निषाद, अरविन्द निषाद, संतोष निषाद, रामू निषाद, अजय निषाद, विजय प्रसाद त्रिपाठी, मुकेश कुमार श्रीवास्तव आदि लगे। वहीं मोहल्ला नखास स्थित मां काली मंदिर व शिव मंदिर में भक्तों ने पूजन अर्चन किया। साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो शाम तक चल रहा। इस दौरान भण्डारे में खिचड़ी वितरित किया गया।
सुजानगंज संवाददाता के अनुसार, सुजानगंज-मछलीशहर रोड फरीदाबाद स्थित श्री गौरी शंकर धाम में गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भोर में 5 बजे मंदिर का दरवाजा खुलते ही हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने शिव जी को जल, बेल पत्र, धतूर, गाय का दूध, भांग, काला तिल, गंगाजल, नीलकंठ और पुष्प अर्पित कर भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना करते हुए जल चढ़ाया। शिव भक्तों की लंबी कतारें देखते हुए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखी। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौरीशंकर पर जल चढ़ाया। सुरक्षा की दृष्टि से सुजानगंज के साथ आसपास के थानों से पुलिस बल मौजूद रही।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार, महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर स्थित सभी देवालयों में गुरुवार की सुबह से शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय जैसे गगनचुंबी उद्घोष से पूरा नगर शिवमय हो गया। नगर के काली चौरा मंदिर, बौलिया मंदिर, खुटहन रोड स्थित महादेव मंदिर, गोपाल मंदिर, कालीचौरा मंदिर पक्का पोखरा, मेन रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, संगतजी मंदिर, पुराना चौक स्थित शिव-पार्वती मंदिर, आजमगढ़ मार्ग स्थित शिव मंदिर, बेलवाई स्थित प्राचीन भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में शिवभक्तों का तांता लगा रहा।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार, देवाधिदेव महादेव भगवान शिव के महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुुओं ने शिवालयों में पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। क्षेत्र स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर, चंदौकी  गांव स्थित श्री गिरी शिवालय सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिवालयों पर दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होते रहे। महाशिवरात्रि पर्व पर रामपुर (सुजनीडीह) में आयोजित मेले का भी लोगों ने आनंद उठाया।
केराकत संवाददाता के अनुसार, महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के गोमती नदी तट स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर में हजारों भक्तों का तांता लगा रहा। भोर से ही मन्दिर में काफी भक्त दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़े। सुबह होते ही भक्तों की संख्या बढ़ती रही। काफी संख्या में भक्तों ने गोमतेश्वर महादेव के दर पर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। मन्दिर व पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से डटे रहें।

Post a Comment

0 Comments