जेसीआई ने लगाया निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यशाला

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास कार्य्रकम से प्रेरित होकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए रासमण्डल में 30 वर्ष या उसके ऊपर के महिलाओं के लिए 7 दिनों तक चलने वाला निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। संस्था चेयर पर्सन अंजू अग्रहरि ने बताया कि किस प्रकार से इस प्रशिक्षण कार्यशाला का हिस्सा बनकर महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाकर स्वावलम्बी बन सकती हैं। कार्यशाला में माहेश्वरी केशरी ने 10 महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें 1 सप्ताह तक ब्यूटीशियन कार्य से सम्बंधित बारीकियों को सिखाने का संकल्प लेते हुये कहा कि एक आत्मनिर्भर महिला न केवल परिवार की आय में अपना योगदान बढ़ाती है, अपितु देश के विकास में भी अपना योगदान देती है। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने कहा कि कमोबेश हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि वह अपनी बातों को प्रभावी तरीके से दूसरों के सामने रख सके परन्तु उचित जानकारी के अभाव में दिक्कत अनुभव करता है। अंत में कार्यक्रम निर्देशक राजेश किशोर ने प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं आये हुए सदस्यों को सचिव रौनक साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश साहू एवं ऋचा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments