समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष मेवा लाल गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में जिस तरह अनुसूचित जाति का भेदभाव किया जा रहा है, वह बहुत सोचनीय है। अब हमारा अनुसूचित जाति जाग गया है और आने वाले समय के चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेंगे। भाजपा सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति लगातार भेदभाव कर रही है। यह समाजवादी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब आप लोगों को जागरूक होकर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना होगा जिससे आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। इस मौके पर हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, श्रवण जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, रुक्सार अहमद, हीरालाल विश्वकर्मा, शेखू खाँ, डा. धर्मेंद्र चौधरी, पवन मंडल, अवनीश कुमार, राजीव रतन, राम नवल सरोज, जितिन प्रसाद गौतम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments