शशि मौर्या ने लगाई चौपाल , बताई सरकार की योजनाएं

जौनपुर मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला जनसुनवाई व जागरूकता चौपाल का आयोजन रामलखन सिंह महाविद्यालय बैजापुर रामुपर में किया गया, जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या जी द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति पर जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वालम्बन के बारे में जागरूक किया गया। माननीय महिला आयोग सदस्य द्वारा बच्चों से कहा कि यदि आप शिक्षा अच्छे से ग्रहण करेंगे तो भावी समाज में आसमा चूमेगी। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने बालिका शिक्षा और महिला अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि पहले महिलाएं लेखपाल के पद पर नहीं दिखती थी लेकिन आज लेखपाल, कानूनगो हर पद पर महिलाएं अपना नाम रोशन कर रही हैं इसलिए आप बालिकाएं अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन करें। तत्पश्चात जिला जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने अपनी विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी टोल फ्री नंबर को अवगत कराया। महिला थानाध्यक्ष किरन मिश्रा ने हेल्पडेस्क की जानकारी बताते हुए कहा कि महिलाओं के लिए या व्यवस्था की गई है। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर रणविजय सिंह, जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, बबीता सुपरवाइजर, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments