पं. विशेष नारायण मिश्र डाक्टरेट उपाधि से विभूषित

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमलो पांडे पट्टी गांव निवासी जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के गायनाचार्य पंडित विशेष नारायण मिश्र को बहुप्रतीक्षित शोध उपाधि बीते 1 मार्च को भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय लखनऊ के दशम दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन जी द्वारा प्रदान की गई। पंडित विशेष नारायण मिश्र राज्य संगीतज्ञ की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। श्री मिश्र ने बताया कि संगीत विषय में शोध करना मेरे लिये अत्यंत ही सौभाग्य का विषय है। यह एक आध्यात्मिक विद्या है जो ईश्वर के चरणों से सीधे जुड़ी हुई है। मैं अत्यंत ही सुख की अनुभूति कर रहा हूँ। यद्यपि इसे प्राप्त करने में मुझे चौदह वर्ष लग गये पर अब बनवास काल समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि आगे शोध करने वाले मित्रों को मेरा यही संदेश है कि शोध विषय एक महायज्ञ है, जिसमें स्वयं को कर्मों के द्वारा स्वाहा करें, कर्मनिष्ठ बनें। अपने कार्य को माता, पिता, गुरु एवं राष्ट्र को देवता मानकर उन्हीं को समर्पित करें जो दीक्षांत का संदेश भी है।

Post a Comment

0 Comments