फेस ग्रुप कल करेगा महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन

फेस ग्रुप कल करेगा महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन

राष्ट्रहितेषी होंगे महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ । इवेंट मैनेजमेंट व फिल्म मीडिया के क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से सक्रिय दिल्ली बेस फेस ग्रुप 6 मार्च को विनीत खंड स्थित संगीत नाटक अकेडमी में महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । उक्त जानकारी फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ मुश्ताक अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक को मुख्य रूप से आमंत्रित किया है।बॉलीवुड से फिल्म अभिनेता मनोज बख्शी व ज्ञान भारती को  बुलाया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता 
टीम केयर इंडिया रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम करेंगे ।
डॉ अंसारी ने यह भी बताया कि उक्त खास मेहमानों के अलावा भाजपा व समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता व सामाजिक संगठनों के प्रमुख भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। फेस  ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा के अनुसार इस अवार्ड कार्यक्रम में 6 राज्यों के उन 25 चुनिंदा लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने देश व समाज को नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान की हैं।उन्होंने बताया समाज सेवा,स्वास्थ्य,शिक्षा,खेल,पत्रकारिता कला,साहित्य आदि क्षेत्रों से संबंध रखने वाले कर्मठ लोगों का इस सम्मान के लिए चयन किया गया है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एक्ट्रेस एंकर जैसमिन झा,द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस एवं एंकर शिखा गुलाटी द्वारा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments