मोहम्मद हसन कॉलेज में जिला स्तरीय सात दिवसीय स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ

मोहम्मद हसन कॉलेज में जिला स्तरीय सात दिवसीय स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ

जौनपुर । प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट /गाइड एवं अध्यक्ष लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रत्येक विद्यालय में पंजीकृत यूनिट के सापेक्ष प्रशिक्षित स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन यूनिट लीडर की उपस्थिति में बालक / बालिकाओं को स्काउट/ गाइड के प्रशिक्षण हेतु शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करने हेतु आज *दिनांक 18- 3-2021 से 24-3-2021* की अवधि के लिए सात दिवसीय स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। उक्त प्रशिक्षण शिविर जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर *राजकुमार पंडित* की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। *प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान* द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज *मोहम्मद नासिर खान* द्वारा स्वागत संबोधन से किया गया। जिला मुख्यायुक्त स्काउट/ गाइड श्री रणजीत सिंह द्वारा शिक्षक/ शिक्षिकाओं को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र /छात्राओं को प्रशिक्षित कराने हेतु प्रेरित किया एवं सचिव स्काउट/ गाइड डॉक्टर अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव ने स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन को प्रशिक्षण के बाद भविष्य में एडवांस कोर्स के लिए भी प्रोत्साहित किया। डॉक्टर जयप्रकाश सिंह सहायक स्काउट कमिश्नर तहसील शाहगंज ने आये हुए प्रशिक्षुओं को स्काउट/ गाइड के बारे में संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में ए॰ एस॰ ओ॰ सी॰ वाराणसी मंडल श्री कमलेश द्विवेदी एवं डी॰ ओ॰ सी॰ श्री राकेश मिश्र, अफ्शा तरन्नुम (डी॰टी॰सी॰) तथा विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री धर्मेंद्र यादव एवं सहायक स्काउट मास्टर मो॰ जैस अहमद का कार्य सराहनीय रहा। विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक श्री मो॰ आजम एवं सादात मो॰ रुश्दी तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments