बोलेरो की चपेट में आने से कोचिंग जा रहे साइकिल सवार छात्र की मौत

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड स्थित गढ़वा घाट आश्रम गेट के सामने मंगलवार की सुबह कोचिंग जा रहे साइकिल सवार एक छात्र अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में क्षेत्रीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के ग्राम जीरकपुर निवासी प्रदीप दुबे का एकलौता पुत्र अविनाश 17 वर्ष साइकिल से अपने सहपाठियों के साथ बदलापुर कस्बे में कोचिंग पढ़ने आ रहा था। जैसे ही वह गढ़वा घाट आश्रम गेट के पास पहुंचा। बदलापुर की तरफ से घनश्यामपुर की ओर जा रही तेज गति बोलेरो की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजन सहित गांव के अन्य लोग भी जमा हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा। बता दें कि माँ बाप का इकलौता लाडला अविनाश सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। दुर्घटना में छात्र की मौत की खबर मिलते ही शोक में सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में अवकाश कर दिया गया। प्रधानाचार्य बेचन सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी। उधर माँ मनीषा तथा पिता प्रदीप का घर के इकलौते चिराग अविनाश की मौत से रोते रोते बुरा हाल है। बड़ी  बहन गरिमा इकलौते भाई के मौत की खबर पाते ही रोते-रोते बेसुध हो जा रही है।

Post a Comment

0 Comments