बड़े कदम फाउण्डेशन ने किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। बड़े कदम फाउण्डेशन ने नगर के विशेषरपुर मोहल्ले में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही एआईआजआईजेड सेनेटरी नेपकिन पैड के बारे में भी बताया गया। इस दौरान बताया गया कि यह 100 ग्राम तक द्रव सोखने के बाद भी सूखा बना रहता है तथा यह विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्रमाणित भी है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू पाठक (महिला मोर्चा उपाध्यक्ष) रहीं जिन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक श्रीमती रुचि टंडन ने किया। श्रीमती रश्मि यादव के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में सचिव सुश्री शिवांगी यादव, कोषाध्यक्ष सुश्री पूनम यादव सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments