सपा कार्यालय पर हुआ कलाकार घेरा कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर। विश्व रंगमंच दिवस पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कलाकार घेरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां जनपद से लेकर प्रदेश स्तर के कलाकारों ने अपने गीतों से जनजागरूकता पैदा करने का काम किया। गायक महेंद्र बच्चन, रवि रांझा, राम अभिलाख, लक्ष्मीशंकर यादव, वंशराज यादव ने अपनी गीतों से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर अपनी कला की रक्षा हेतु अभिनय किया। इसी तरह व्यंग, लेखक, नित्य, गीत, संगीत, टीवी, फिल्म, रंगकर्म सहित अन्य कलाकारों ने एकजुट होकर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति अपने तरीके से भाजपा सरकार का विरोध प्रकट किया। मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आजकल भाजपा सरकार में कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी का संकट है। कलाकारों पर लगातार बढ़ते हमले हो रहे हैं। कलाकारों पर बात पर हो रहे मुकदमा, कलाकारों की सुरक्षा का मुद्दा, कलाकारों को दिए जाने वाले मानदेय में भेदभाव, कलाकारों की पेंशन का विषय, कलाकारों को स्वास्थ्य बीमा का विषय, कलाकारों के सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा तमाम विषयों पर भाजपा सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। इस अवसर पर हिसामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, शबनम नाज, कमालुद्दीन अंसारी, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, शेखू खां, राजा समाजवादी, साजिद अली, शकील मंसूरी, जेपी यादव, आसिफ, लकी यादव, राजकुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments