पांच द्विवसीय रोवर्स रेन्जर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ ।


जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर के छात्र/ छात्राओ का पांच द्विवसीय रोवर्स रेन्जर्स शिविर का शुभारंभ आज महाविद्यालय के खेल मैदान पर हुआ । 
महाविद्यालय के प्राचार्य डा(कैप्टन )अखिलेश्वर शुक्ला ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया । तथा अपने उद्बोधन मे  कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र/ छात्राए सेवा भाव का गुर सीखते है । आगे चलकर यही छात्र समाज सेवा का कार्य करते है । आपने कहा कि अनुशासन और एकता  से ब्यक्ति सफल होता है  ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा श्याम सुन्दर उपाध्याय ने उपस्थित छात्र- छात्राओ को पठन-पाठन  मे अभिरूचि बनाने के साथ-साथ सेवभाव हेतु प्रोत्साहित किया ।
लेखाकार सुधाकर मौर्य ने रोवर्स रेन्जर्स को समाजोपयोगी बताते हुए संयम बरतने पर बल दिया । कार्यक्रम के अन्त मे रोवर्स रेन्जर्स प्रभारी डा मनोज तिवारी ने अतिथियो व छात्रो को प्रशिक्षण प्रतियोगिता के बारे मे अवगत कराया और  हुए रोवर्स रेन्जर्स को 
  उत्साहित किया ।
इस अवसर पर सुधाकर शुक्ल, संजय सिंह कार्यालय अधीक्षक विनय यादव ,अजय चौहान ट्रेनिंग काउन्सलर नितेश प्रजापति, खुशबू मौर्य करिश्मा यादव अभिलाषा यादव प्रगति मिश्रा उपस्थित रही।
सभी आगन्तुक के प्रति  डा मनोज तिवारी, प्रभारी रोवर्स रेन्जर्स ने आभारज्ञापित किया ।


कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मिश्र जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया 


भवदीय सुधाकर शुक्ल 
आर एस के डी पी जी कालेज जौनपुर ।

Post a Comment

0 Comments