जो सीखें उसे जीवन में उतारने का लें संकल्प

जो सीखें उसे जीवन में उतारने का लें संकल्प

नूरुद्दीन खां पीजी कालेज में स्काउट कार्यक्रम का आयोजन

मल्हनी (जौनपुर): 21 मार्च

नूरुद्दीन खां गर्ल्स पीजी कॉलेज अफलेपुर मल्हनी बाजार में आयोजित पाँच दिवसीय बीएड स्काउट मास्टर गाइड  के तीसरे मुख्य अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर वाराणसी मंडल कमलेश द्विवेदी ने कहा कि स्काउट मास्टर गाइड अनुशासन में रहने की सीख देता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अनुशासन मे रहकर अपने कार्य करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि प्रशिक्षण शिविर मे प्रतिभाग करने वाली सभी प्रतिभागी इसका ध्यान रखें कि जो सीख कर जाये उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।प्रशिक्षण शिविर में विशिष्ट अतिथि डॉ.रणजीत सिंह  ने कहा कुशल शिक्षाक वही है जो बालक का सम्पूर्ण विकास करे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे डॉ. जुल्फेकार खां ने छात्रा अध्यापिका को अनुशासन, सदाचार व नैतिक मूल्यों के साथ जीने की सीख दी। तहसील मास्टर ट्रेनर ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ.सिकंदर यादव, चन्द्रभान यादव,साबिर खान आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments