भ्रूण परीक्षण की शिकायत पर एसडीएम पहुंचे डायग्नोस्टिक सेण्टर

केराकत, जौनपुर। लगातार हो रही भ्रूण जांच की शिकायत पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने अभिनव डायग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सेन्टर पर कई कमियां पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही। जब उपजिलाधिकारी अभिनव डायग्नोस्टिक सेन्टर पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड सेन्टर में अफरा तफरी मच गयी। श्री पाठक अल्ट्रासाउंड कमरे में पहुंचे जहां संचालक दिग्विजय सिंह अल्ट्रासाउंड करते पाए गये। चिकित्सक के बारे में पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाये जिस पर एसडीएम ने संचालक को कड़ी फटकार लगाई। प्रतिदिन होने वाले अल्ट्रासाउंड रजिस्टर और गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर मांगने पर नहीं मिल पाया। अल्ट्रासाउंड सेन्टर में सीमेन्ट की बोरियों को देखकर एसडीएम आग बबूला हो उठे जिस पर साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा। मानक के अनुरूप वहां कुछ भी न मिलने से उपजिलाधिकारी ने पूछा कि इस अल्ट्रासाउंड सेन्टर को संचालन की अनुमति कैसे मिल गयी। इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर भ्रूण जांच सम्बन्धी शिकायत मिलने पर जांच के लिए गया था। हर व्यवस्था मानक के विपरित पाया गया है। मरीजों से पूछने पर पता चला कि संचालक खुद ही अल्ट्रासाउंड करता था। मांगने पर संचालक कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया, सब कुछ संदिग्ध प्रतीत होता है। कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments