जौनपुर के दिलीप इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर बनाये गये डिप्टी एसपी

जौनपुर। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन ने बुलंदशहर में तैनात कोतवाल दिलीप सिंह का रुतबा बढ़ाकर डिप्टी एसपी बनाया है। बता दें कि श्री सिंह जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के जफराबाद थाना अन्तर्गत सुल्तानपुर गांव के नंद कुमार सिंह के सुपुत्र हैं जो जौनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात रहे। बता दें कि श्री सिंह जब मिर्जापुर के मड़िहान थाने पर बतौर थानाध्यक्ष तैनात थे। उस दौरान जरिए सूचना मिलते ही भवानीपुर जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान अंधाधुंध हुई हो रही फायरिंग में में उनके हाथ में गोली लग गयी थी जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हुए थे जिनका उपचार वाराणसी में हुआ था। उन्होंने अपनी अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देते हुए अपनी पूरी टीम के साथ नक्सलियों से हुई जबरजस्त घंटों हुई मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया था जिसमें प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप आउट ऑफ टर्न पदोन्नत देकर इंस्पेक्टर बनाने की घोषणा करते हुए उनका रुतबा बढ़ाया था। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन द्वारा श्री सिंह को इंस्पेक्टर से पदोन्नति देकर पुलिस उपाधीक्षक बनाया है। उनकी पदोन्नति से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments