कैरियर काउंसलिंग फॉर स्टूडेंट सेमिनार का हुआ आयोजन

मंगलवार को बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 तथा 12 के छात्रो की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय कैरियर काउंसलिंग फॉर स्टूडेंट था। कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप शर्मा और अभिषेक मेहरा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । उसके बाद स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी एवं अतिथियों को छात्रों के द्वारा बैच लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस सेमिनार में कंट्रोलर डिपार्टमेंट एकेडमिक कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा के अनूप शर्मा तथा अभिषेक मेहरा ने छात्रों को किस तरह से परीक्षा की तैयारी की जाए और सफलता प्राप्त की जाए, तथा छात्रों में आत्मविश्वास किस प्रकार बढ़ाया जाए, इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला ,और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए टिप्स भी दिए और छात्रों को कुछ कुछ पुस्तकें वितरित की तथा हमेशा आगे बढ़ने की सीख दी । उन्होंने बताया कि कक्षा 10 और 12 के छात्र किस प्रकार से अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। तथा कम समय में सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। लॉकडाउन के समय ऑनलाइन पढ़ाई के द्वारा होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उसके समाधान पर भी अपने विचार को व्यक्त किया। सेमिनार के द्वारा सभी बच्चों को एक नई दिशा मिली। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी मैनेजर श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।प्रधानाचार्य श्री बृजेश कुमार पाठक ने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है, बोर्ड एग्जाम पर भी यह बात लागू होती है अगर आप भी बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंको से पास होना चाहते हैं तो उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें और आत्मविश्वास को बनाए रखने की बात कही । उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को चार रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है आत्मविश्वास, पोटेंशियल, एक्शन और  रिजल्ट।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को एक विचार लेना चाहिए उस विचार को अपना जीवन बना लेना चाहिए और उसके बारे में सोचना चाहिए उसी के सपने देखना चाहिए उसी विचार को जीना चाहिए ।प्रत्येक छात्र अपने मस्तिष्क, अपनी मांसपेशियों ,नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में जो डूब जाने देना चाहिए और बाकी सभी विचार को किनारे रख देना चाहिए, यही सफल होने का एकमात्र तरीका है, उन्होंने कहा जो तुम सोचते हो , तुम  वही बन जाओगे यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो तो कमजोर हो जाओगे अगर खुद को ताकतवर और शक्तिशाली समझते हो तो तुम निश्चित रूप से ताकतवर हो जाओगे ।हम वह हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है इसलिए हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम स्वयं के बारे में क्या सोचते हैं यही व्यक्ति की सफलता और छात्रों की सफलता का मूल मंत्र है।डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी तथा मैनेजर श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी उक्त कार्यक्रम के लिए सभी को अपनी शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया । इस कार्यक्रम का संचालन  कमलेश चंद डालाकोटी ने किया तथा कार्यक्रम में सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।अंत में प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक ने सभी के प्रति अपना आभार ज्ञापन व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments